छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बलौदाबाजार में बड़ी कार्रवाई: 96 हजार की अवैध विदेशी शराब जब्त, आरोपी जेल भेजा गया

बलौदाबाजार । जिले के लवन क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम जुड़ा में दबिश दी। इस दौरान टीम ने 144 बल्क लीटर (लगभग 800 पाव) अवैध गोवा व्हिस्की (नॉन-ड्यूटी पेड) बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹96,000 आंकी गई है।
मामले में परमेश्वर खूंटे, निवासी ग्राम जुड़ा (थाना लवन), के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2), 59(क), और 36 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।