रांची: धोनी तीसरी बार बने झारखण्ड के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता

रांची,(Fourth Eye News) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी लगातार तीसरी बार झारखंड के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता बन चुके हैं । झारखण्ड के लोक उपक्रमों और कंपनियों में सीसीएल ने ग्यारह सौ करोड़ रुपये का भुगतान कर सबसे ज्यादा टैक्स चुकाया है। बड़े करदाताओं की सूची में सीसीएल पहले नंबर पर और धोनी दूसरे नंबर पर है। झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन ने10.50 करोड़ का टैक्स चूका कर तीसरे नंबर पर है। आयकर विभाग ने राज्य के 9 बड़े करदाताओं को सूची तैयार किया है। जिसमे एमएस धोनी चौथे नंबर पर है लेकिन व्यक्तिगत करदाता के रूप में सबसे बड़े करदाता है। विभाग ने सुरक्षा कारणों के द्वारा जमा किए गए टैक्स सम्बंधित जानकारी मुहैया नहीं करवाई है। बड़े करदाताओं की सूची में पांचवें स्थान पर बिग शॉप और कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल छठे नंबर पर है । वही कोचिंग संस्थान में ब्रदर्स का नाम सातवें नंबर पर है ,बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन का नाम पांचवें नंबर पर है तथा राज्य के ठेकेदार रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी सातवें नंबर पर हैं।