देशबड़ी खबरें

पदमावत फिल्म रिव्यू: दर्शकों ने कहा, जितना विवाद हुआ उतनी अच्छी भी नहीं है पदमावत, कई सीन कर देंगे बोर

रायपुर: करणी सेना और राजपूत संगठनों के डर और खौफ के माहौल में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, कुछ दर्शक इस फिल्म को सराह रहे है, तो कुछ दर्शकों के मुताबिक ये फिल्म लंबी और बोरिंग फिल्म बताई जा रही है, रायपुर में दर्शकों ने बताया कि यह फिल्म बेहद लंबी है और कई सीन पकाऊ हैं, जिसने दर्शकों को बोर करने का काम किया है, जिस दिन से ये फिल्म विवादों में आई है, उस दिन से इस फिल्म को पब्लिसिटी तो अच्छी खासी मिली, लेकिन कहीं ना कहीं भंसाली फिल्म के साथ पूरी तरीके से न्याय नहीं कर सके, हालांकि अभिनय की बात की जाए तो इस फिल्म में रणबीर सिंह का अभिनय जबरदस्त है उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया नहीं बल्कि उसे जिया है, जाहिर है यह फिल्म बताती है कि रणवीर सिंह किस तरह दिन-ब-दिन अपने अभिनय को निखारते जा रहे हैं, बाजीराव मस्तानी में जहां उन्हे भंसाली ने आशिक राजा के तौर पर पेश किया था, तो इस फिल्म में वह एक खूंखार विलेन के रूप में दिखाया गया है, लेकिन उन्होने अपने अभिनय से इस कैरेक्टर में भी जान फूंक दी, वहीं दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की बात की जाए तो दोनों ने भी अपने-अपने अभिनय भी अच्छी तरीके से निभाए हैं, हालांकि दर्शकों के मुताबिक इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ जैसी कोई चीज नहीं है, न ही कोई आपत्तिजनक दृश्य हैं लेकिन बावजूद इसके देशभर में करणी सेना और राजपूत संगठनों का विरोध चलता रहा ।

कुल मिलाकर आप अगर इस फिल्म को देखने के लिए उतावले हैं, तो थोड़ा शांत हो जाएं, क्योंकि ये ऐसी फिल्म नहीं है जिसे देखे बिना आपको लगे कि आपने एक बहुत शानदार फिल्म मिस कर दी और इसे देखने के लिए आप करणी सेना और राजपूत संगठनों के शांत होने तक इंतजार कर सकते हैं ।

''4rtheyenews इस फिल्म को 5 में से 2 नंबर दे रहा है, बाकि आप अगर अपनी जिज्ञासा को शांत करने जाना चाहते हैं, तो नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं ।''

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button