बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
रायपुर : युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर : यादव मोहल्ला में दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर ईट से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पवन यादव पिता स्व. गंगा सागर यादव 32 वर्ष यादव मोहल्ला टिकरापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपने घर के बाहर बैठा था तभी मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी अनिल मरकाम अपने दोस्त के साथ प्रार्थी के पास आया और ज्यादा उड़ रहे हो कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर ईट के टुकड़ा से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।