80 घंटे बोलने का नया पुनः रच दिया नया वैश्विक रिकार्ड

गंजबासौदा : कहते है कि व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति हो और समाज को नई दिशा देने का संकल्प हो तो देश और समाज सभी को बदल सकते है। आज विदिशा निवासी ओर समाजसेवी देहदानी विकास पचौरी ने गंजबासौदा के मानस भवन में लगातार 80 घंटे बोलने का नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाते हुए जिले का नाम रोशन कर दिया है।
जिसने भी सुना कि देहदानी विकास पचौरी 80 घंटे लगातार बोलेंगे, तो लोगों के मन मे प्रश्न उपजता रहा है ऐसा वह क्या बोलेंगे? किस विषय पर बोलेंगे? जिससे उनको सनने के लिए नगर के गणमान्य नागरिक ओर स्कूली छात्र/छात्राओ का तांता लगा रहा। वही पचौरी अपने संपूर्ण उध्बोधन में लोगों मे जीवन मृत्यु के भृम को दूर करते हुए मृत्यु उपरांत देहदान ओर नेत्रदान के लिए प्रेरित करते रहे।
पचौरी के देहदान पर दिए प्रेणादायक उध्बोधन का असर ये रहा कि नगर के करीब 480 लोगो ने देहदान ओर 229 लोगो ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे। कई-कई घरों से पति-पत्नी ने तो किसी-किसी के संपूर्ण परिवार ने देहदान ओर नेत्रदान का संकल्प लिया। पचौरी लगातार 80 घंटे तक बोलते ही रहे बोलते ही रहे अब उन्होंने 80 घंटे से 101 घंटे का रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में आगे बढ़ गए है। कल तक यदि उनका शरीर स्वस्थ रहा तो पचौरी दोपहर तक 101 घँटे बोलने का रिकार्ड कायम कर लेंगे।
हालांकि लगातार तीन दिन से बोलते हुए उन्हें काफ़ी कमजोरी महशुस हुई लेकिन पचौरी ने हार नहीं मानी और उन्होंने आज नगर के मानस भवन में सैकड़ो बासौदावासियो की उपस्थिति में ये 80 घंटे बोलने का रिकार्ड कायम कर ही लिया। इस मौके पर उपस्थित जन समूह ने नगाड़े बजा ओर आतिशबाजी कर फूलमालाओं से पचौरी का स्वागत कर उनका आगामी 101 घंटे लगातार बोलने के लिए होसला बढ़ाया। उनका निरन्तर सहयोग देने में उनकी दोनो बेटिया, पत्रकार लोकेश सक्सेना,प्रमोद राजपूत, प्रवेंद्र रघुवंशी, रविन्द्र जैन ओर भाजपा नेता रोहित भावसार सहित अन्य लोग भी उनका सहयोग कर रहे है।