नईदिल्ली : पत्रकार रजत शर्मा लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली : जाने माने पत्रकार और पद्मभूषण से सम्मानित रजत शर्मा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। डीडीसीए चुनाव 30 जून को होने हैं। इंडिया टीवी के चेयरमैन और चीफ एडिटर रजत शर्मा इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए उतरेंगे। चुनावों में रजत शर्मा की टीम में राकेश बंसल उपाध्यक्ष पद, विनोद तिहारा महासचिव और ओम प्रकाश शर्मा निदेशक पद के लिए उतरेंगे। उनके पैनल के शेष नामों की घोषणा जल्द की जायेगी। भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष और डीडीसीए के सदस्य नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने रजत शर्मा और उनके पैनल को अपनी शुभकामनाएं और अपना समर्थन दिया है।
2 ) नईदिल्ली : गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज
नईदिल्ली : गैंगरेप के आरोप में घिरे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका का विरोध किया था.
गौरतलब है कि चित्रकूट की एक महिला से रेप और उसकी नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गायत्री प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति रखने, अवैध कब्जे, अवैध खनन सहित कई संगीन आरोप लग चुके हैं. एक बार तो अखिलेश ने प्रजापति को खनन घोटाले में कथित संलिप्ता के कारण उन्हें खनन मंत्री के पद से हटा दिया था. लेकिन बाद में पिता मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में वापस ले लिया गया.