विभाग की सुस्ती, स्कूल में लगने वाली पानी टंकी व पाइप लाइन दो माह में भी नही लग पाया

कवर्धा। पीएचई विभाग के कार्य पर अब सवाल उठना शुरू हो गया है। रनिंग वाटर के तहत स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व शासकीय भवन में पाइप लाइन कर किचन, बाथरूम व हेंडवास के लिये नल फिटिंग किया जाना है। लेकिन पीएचई विभाग के ध्यान नही देने के कारण यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत मिरमिट्टी के शासकीय मिडिल स्कूल में पानी टंकी लगाने हैंड पम्प को निकालकर मोटर लगा दिया गया और स्कूल की छत पर टँकी लगाने व हैंड वास के लिए पाइप लाइन बिछ्या जाना था, लेकिन पीएचई के अधिकारी के ध्यान नही देने के कारण यह कार्य पिछले दो माह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
*बच्चों को हो रही परेशानी*
मिरमिट्टी के मिडिल स्कूल में हैंडपंप लगा हुआ था, तब बच्चे कभी भी या मध्यान भोजन के बाद पानी का उपयोग कर लेते थे, लेकिन स्कूल में पाइप लाइन के नाम पर हैंडपंप के स्थान पर मोटर लगा दिया गया है। इसके कारण बोर एक समय पर ही चालू किया जाता है। वही हैंड वास के लिए नल फिटिंग किया जाता था, ताकि बच्चों को टिफिन या थाली धोने में परेशानी न हो, लेकिन पिछले दो माह से मिडल स्कूल के काम को अधूरा छोड़ दिया गया है, अब तक छत पर एक पानी टँकी भी नही रखा गया है। इसके कारण स्कूल के बच्चों व शिक्षको को अधिक परेशानी हो रही है। इधर पीएचई विभाग के अधिकारी खामोश बैठे हुए है।
पीएचई विभाग के एसडीओ ने कहा मिरमिट्टी में रनिंग वाटर के तहत स्कूलों में पानी टँकी और नल फिट किया जाना है, अभी तक नही हुआ है, तो ठेकेदार को बोल देता हूं, जल्द काम हो जाएगा।