नई दिल्ली : पीयूष गोयल ने ‘रेल मदद’ और ‘मेन्यू ऑन रेल्स’ एप्स किये लॉन्च

नई दिल्ली : केन्द्रीय रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल आज रेल और कोयला मंत्रालय की चार साल की उपलब्धियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए उन्होंने ‘रेल मदद’ और ‘मेन्यू ऑन रेल्स’ नाम की दो मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किए। रेल मदद एप के जरिए रेलयात्री कई सुविधाओं का लाभ अपने स्मार्टफोन के जरिए उठा पाएंगे। वहीं मेन्यू ऑन रेल्स में ट्रेन में मिलने वाले खाने का पूरा मेन्यू होगा। अब कोई भी यात्री इस एप को डाउनलोड कर रेल का पूरा मेन्यू प्राइज लिस्ट के साथ देख सकेगा।
2 ) नई दिल्ली : स्वयंभू संत दांती महाराज पर लगा रेप का आरोप
नई दिल्ली : स्वयंभू संत दांती महाराज के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। दांती महाराज ‘शनि शत्रु नहीं मित्र है’ कार्यक्रम करके चर्चा में आए थे। दांती महाराज पहले ऐसे स्वंयभू संत नहीं है जिसपर रेप का आरोप लगा है।