मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
कोरोना से मौतों के मामले में सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर ? विश्राम घाट और कब्रिस्तान के आंकड़े कुछ और कहते हैं

भोपाल: कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या छिपा रही है सरकार, यह सवाल इसलिये भी उठ रहा है क्योंकि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 57 मौते कोरोना से दर्ज हैं, जबकि 65 मौत रिकॉर्ड से गायब हैं । इसका खुलासा दिसंबर महीने में हुईं मौतों के आंकड़ों का मिलान शहर के विश्रामघाट और कब्रिस्तान के रिकॉर्ड से करने पर हुआ है। अंतर दोगुने से भी ज्यादा है।
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में दिसंबर महीने में कोरोना से शहर में महज 57 मरीजों की मौत होना बताया जा रहा है। जबकि, भदभदा विश्रामघाट और झदा कब्रिस्तान में भोपाल के 122 कोरोना मरीजों के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। इससे साफ है कि स्वास्थ्य विभाग अकेले दिसंबर में ही 65 कोरोना मरीजों की मौत की जानकारी छिपा रहा।