अब दोस्ताना के सीक्वल में नजर आएंगे राजकुमार राव!

राजकुमार राव इन दिनों एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई बड़ी फिल्में कर रहे हैं। स्त्री की सफलता से वह काफी गदगद हैं। इसके अलावा उनकी झोली में कई बड़े प्रॉजेक्ट्स हैं। राजकुमार राव एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा में नजर आएंगे। इसके अलावा वह मेंटल है क्या, 5 वेडिंग्स लेटर और मेड इन चाइना में दिखाई देंगे। अब खबर है कि वह एक सुपरहिट फिल्म के सीच्ल में भी काम करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें – मुझे दीपिका पादुकोण के साथ काम करना है: राजकुमार राव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2008 में आई फिल्म दोस्ताना के सीक्वल के लिए राजकुमार राव से बात की जा रही है। दोस्ताना में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, सीच्ल में राजकुमार राव के अलावा दूसरा ऐक्टर कौन होगा इस बात पर अभी सस्पेंस है।
कई दिन से इस फिल्म के सीक्वल की बात हो रही थी। राजकुमार राव से इस फिल्म के लिए बात करने की खबर जरूर है लेकिन उन्होंने अभी इसे साइन नहीं किया है।
2 ) पापा बाइ चान्स में दिखेंगी अश्मिता जग्गी
अभिनेत्री अश्मिता जग्गी टीवी शो पापा बाइ चान्स में नजर आएंगी। वह नैना की भूमिका में दिखेंगी, जो एक वेलफेयर अधिकारी हैं। अश्मिता ने एक बयान में कहा, मैं शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और मुझे नैना की भूमिका बहुत पसंद है। मेरी एंट्री ने शो को जो ट्विस्ट दिया है, वह मुझे बहुत पसंद है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।
पापा बाइ चान्स की कहानी युवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेफिक्र तरह का व्यक्ति है। उसके जीवन में तब बड़ा बदलाव आता है, जब एक कार दुर्घटना के बाद उसे अनाथों की देखभाल के लिए मजबूर होना पड़ता है। हादसे में इन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो जाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=AuM3Gq21r2g