मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
केजेएस सीमेंट फैक्टरी में हुआ धमाका, तीन मजदूर बुरी तरह झुलसे, एक गंभीर

सतना : सतना के मैहर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्टरी में गुरुवार सुबह धमाका हो गया। हादसे में 3 मजदूर झुलस गए। मामले में कंपनी प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है।जानकारी मिली है कि सीमेंट फैक्टरी में गुरुवार दोपहर धमाके के बाद अफरातफरी मच गई। पता चला है कि पैकेजिंग यूनिट के बैग हाउस में काम चल रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ।
इससे वहां काम कर रहा विपिन नाम का मजदूर और उसके दो अन्य साथी धमाके की जद में आ कर जख्मी हो गए। बैग हाउस में हादसा करंट लगने के कारण हुआ। हालांकि बताया जा रहा है कि मजदूरों के फ्लाई ऐश से जलने की भी चर्चा है। कंपनी प्रबंधन ने इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर है।