हंसी से जेल तक: ‘मूविंग चाचा’ की वायरल कहानी अब सलाखों के पीछे

बरेली के मशहूर सोशल मीडिया स्टार मोबिन उर्फ मूविंग चाचा, जो कभी अपनी मज़ेदार कॉमेडी से लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते थे, आज खुद एक गंभीर आरोप में फंस गए हैं। इंटरनेट पर छाए रहने वाले ये बुज़ुर्ग अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
कभी लाखों फॉलोअर्स और हर महीने की मोटी कमाई के लिए चर्चा में रहने वाले मोबिन चाचा अब बरेली में हुए पथराव और बवाल में शामिल होने के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं।
इंटरनेट सेंसेशन से आरोपी तक
कुछ साल पहले यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर चर्चा में आए मोबिन चाचा की फैन फॉलोइंग लाखों में है। उनका अंदाज, हावभाव और बातें लोगों को खूब भाती थीं। लेकिन अब वही चाचा बरेली दंगे में शामिल पाए गए हैं।
पुलिस का दावा है कि मोबिन चाचा भी उपद्रवियों के साथ मिलकर पथराव में शामिल थे। जब पुलिस ने छापेमारी की, तो बाकी आरोपियों के साथ मोबिन चाचा भी पकड़े गए। वायरल हो रहे वीडियो में वह लाइन में खड़े हैं और गिरते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
हंसी के पीछे छिपा गुस्सा?
अब सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए हैं—कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें “दोहरी ज़िंदगी” जीने वाला कह रहे हैं।
जो शख्स कभी समाज को हंसी का तोहफा देता था, वही अब कानून के शिकंजे में है।



