मध्यप्रदेशबड़वानी
कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय में बन रहे बच्चो के कोविड आईसीयू केन्द्र का निरीक्षण

बडवानी– कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के महिला विंग के भवन की उपरी मंजिल पर बन रहे बच्चो के कोविड आईसीयू केन्द्र का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होने मौके पर उपस्थित इंजिनियर एवं ठेकेदार को शेष कार्य हर-हाल में अगामी दो जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिससे इसका लाभ त्वरित रूप से जिले को मिलने लगे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नवजात बच्चों के एनआईसीयू का भी निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही कोविड के मददेनजर बच्चों के बनने वाले विशेष वार्ड की व्यवस्थाओं संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिये।