मुंबई : सेंसेक्स टुडे: सेंसेक्स ने फिर लगाया बढ़त का शतक, निफ्टी 10800 के पास

मुंबई : शेयर बाजार में बहार है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स ने खुलते ही बढ़त का शतक लगा दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला यह सूचकांक 35,644 अंक पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 10,797 से कारोबार का आगाज हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर दम दिखानेवाले शेयरों में ट्री हाउस एजुकेशन ऐंड असेसरीज 19.95प्रतिशत, हिमाचल फाइबर्स 18.42प्रतिशत, एसएआर ऑटो प्रॉडक्ट्स 17.45प्रतिशत,
शतक लगा दिया
स्टारलॉग एंटरप्राइजेज 16.64प्रतिशत, रेजनैंस स्पेशलिटीज 14.73प्रतिशत, सोम कॉन्वेयर 12.58प्रतिशत, टीऐंडआई ग्लोबल 11.29प्रतिशत और चोकसी इमेजिंग 11.13प्रतिशत मजबूत हो गया। वहीं, एनएसई पर ट्री हाउस एजुकेशन ऐंड असेसरीज के शेयरों की कीमत 19.51प्रतिशत, सोमी कॉन्वेयर की 15.05प्रतिशत, ट्रांस ऐंड रेक्टिफ की 9.48प्रतिशत, डिलिजेंट मीडिया कॉर्पोरेशन की 8.02प्रतिशत,
मजबूत हो गया
तिरु अरूणन की 7.48प्रतिशत और रामसरूप इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत 6.25प्रतिशत बढ़ गई। इस दौरान बीएसई पर कमजोर पडऩे वाले शेयरों में नागरिक कैपिटल 10.49प्रतिशत, यूनिटी इन्फ्राप्रॉजेक्ट्स 8.05प्रतिशत, मेडि-कैप्स लि. 7.40प्रतिशत, नैचरल कैपसुल 6.63प्रतिशत, श्री अधिकारी 6.34 प्रतिशत और स्पेंटा इंटरनैशनल 6.32प्रतिशत टूट गए जबकि एनएसई पर नकोडा लि. के शेयर 25प्रतिशत, सैमटेल कलर के 16.67प्रतिशत, शेखावटी पॉलि यार्न के 14.29प्रतिशत, पलाश सिक्यॉरिटीज के 7.29प्रतिशत और सैब इवेंट्स ऐंड गवर्नैंस नाउ मीडिया लि. के 7.14प्रतिशत टूट गए।