रायबरेली : सोनिया का जनता दरबार शुरू, राहुल भी हैं मौजूद

रायबरेली :रायबरेली दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भुएमऊ गेस्ट हाउस में जनता दरबार कार्यक्रम में लोगों की फैयद सुन रही हैं. बताते चलें रिटायरमेंट के कयासों के बीच सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हैं. सोनिया गांधी कुछ ही देर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगी. इससे पहले सोनिया गांधी ने सांसद निधि से मोबाइल ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. सोनिया ने अपने संसदीय क्षेत्र को चार ट्रांसफार्मर की सौगात दी है. इसके अलावा सांसद निधि से बनी पेयजल योजनाओं का भी सोनिया गांधी शिलान्यास करेंगी. 20 लाख की लागत से बनी सोलर पेयजल योजना का लोकार्पण होगा.
मोबाइल ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया
इससे पहले कांग्रेस विधायक अदिति सिंह भी सनिया गांधी से मिलने गेस्ट हाउस पहुंची थी, लेकिन एसपीजी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद विधायक समर्थकों ने नाराजगी जताई. साक्षरता प्रेरकों का प्रतिनिधि मंडल भी राहुल और सोनिया से मिलने पहुंचा.गौरतलब है कि डेढ़ दशक में पहला मौका है जब सोनिया गांधी सिर्फ एक सांसद के रूप में दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची हैं. अध्यक्ष पद छोडऩे के बाद सोनिया गांधी के दो दिवसीय दौरे के राजनैतिक पंडित कई मायने निकाल रहे हैं क्योंकि इस दरम्यान रायबरेली के जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने पार्टी छोडऩे का पत्र जारी कर दिया है.
विधायक समर्थकों ने नाराजगी जताई
कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और उनके कांग्रेस छोडऩे की खबरे सोशल मीडिया में लगातार चल रही हैं. इतना ही नहीं राजनैतिक पंडित इस दौरे के बाद सोनिया गांधी को रायबरेली की राजनीति से रिटायर होने का संकेत भी मान रहे हैं.ये देखने वाली बात होगी कि अगर ऐसा होता है तो सोनिया गांधी अपनी संसदीय विरासत किसे सौंपेंगीं. रायबरेली के कांग्रेसी यह मान रहे है कि प्रियंका गांधी वाड्रा संगठन की कमान संभाल रही हैं इसलिए आने वाले समय में सोनिया गांधी रायबरेली की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंप सकती हैं.