देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
दोगुनी ताकत से दहाड़ेगा राफेल, चीन-पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी
4,000 मीटर ऊंचाई पर अपने लक्ष्य को भेदने में जबरदस्त

भारत का महाशक्तिशाली राफेल लड़ाकू अब पहले से और ज्यादा घातक हो गया है। राफेल में लगी SCALP मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 मीटर बढ़ गई है। ऐसे में भारतीय वायुसेना ने फ्रांसीसी मिसाइल मैनुफैक्चरर MBDA से SCALP का सॉफ्टवेयर री-कैलिबरेट कराया है। ये लॉन्ग-रेंज, एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल समुद्रतल से 4,000 मीटर ऊंचाई पर अपने लक्ष्य को भेदने में जबरदस्त है। सरल शब्दों में बताये तो पहले के 2,000 मीटर की अपेक्षा अब IAF का राफेल पहाड़ी और ऊंचे पठार वाले इलाकों में 4,000 मीटर ऊपर स्थित लक्ष्य को पूरा कर सकता है। बता दें, इस मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है।