मध्यप्रदेशभोपाल
ताजुल मसाजिद में अब एक दिन में सिर्फ 7 निकाह होंगे, देश की है सबसे बड़ी मस्जिद
भोपाल : दारुल उलूम ताजुल मसाजिद प्रबंधन ने मसाजिद में भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। देश की सबसे बड़ी दारुल उलूम ताजुल मसाजिद में निकाह की गाइडलाइन बदल गई है। अब निकाह के लिए दूल्हों की भीड़ नजर नहीं आएगी। इस व्यवस्था में सुधार की खातिर प्रबंधन ने तय किया है कि अब एक दिन में मसाजिद में सिर्फ 7 निकाह की इजाजत होगी। मसाजिद के आंगन में टेंट लगाकर निकाह की परमिशन नहीं दी जाएगी। यहां संचालित दारुल उलूम मदरसा में पढ़ाई के दौरान दोपहर में किसी निकाह को अनुमति नहीं मिलेगी।