एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!
1) रायपुर ; स्टोर रूम से 15 नग यूपीएस बैटरी पार
रायपुर : दुग्ध विज्ञान केंद्र स्टोर रूम का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने 15 नग यूपीएस बैटरी पार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया विमला दीक्षित पति सोमकुमार दीक्षित 42 वर्ष दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय जोरा में कार्यरत है। बताया जाता है कि 29 जनवरी 2018 को अज्ञात चोर ने दुग्ध विज्ञान केंद्र स्टोर रूम का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और 15 नग यूपीएस बैटरी को पार कर दिया। चोरी गए बैटरी की कीमत करीब 15 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
2) रायपुर : बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालक फरार
रायपुर : माना कैंप स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का दीवार फांदकर एक अपचारी बालक भाग निकला। परीविक्षाधिकारी की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने गुम इंसान का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
माना थाना से मिली जानकारी के अनुसार धनलक्ष्मी नगर खमतराई निवासी एक 17 वर्षीय अपचारी बालक को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे माना कैंप स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। जिससे अपचारी बालक कल रात करीब साढ़े 8 बजे मौका देखकर संस्था के दीवार को फांदकर वहां से भाग निकला। संस्था के परीविक्षाधिकारी रामशंकर नेताम की सूचना पर माना थाना पुलिस ने गुम इंसान का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
3) रायपुर : फर्जी डिग्री का उपयोग कर नौकरी करने वाले तीन गिरफ्तार
रायपुर : बैचलर ऑफि लाईब्रेरियन की फर्जी डिग्री बनाकर जिला पंचायत शिक्षाकर्मी के पद पर आवेदन करने वाली एक महिला सहित दो युवक को गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि सन् 2013 में जिला पंचायत शिक्षाकर्मी के लिए लाईब्रेरियन के पद पर भर्ती का आयोजन की गई थी। जिसमें चंदनडीह बिलासपुर निवासी आरोपिया लक्ष्मी बाई पारख पति ओमप्रकाश पारख ने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से बिलासपुर का बैचलर ऑफ लाईब्रेरियन की फर्जी डिग्री बनाकर उपयोग किया। जब डिग्रियों की जांच पड़ताल की गई तो फर्जी पाया गया। इसी तरह आरोपी लोकेन्द्र सुधाकर पिता नेतराम सुधाकर ग्राम टटेंगा डौंडीलोहारा बालोद भी फर्जी डिग्री का उपयोग कर लाईब्रेरियन पद के लिए ओवदन किया था। जिसे गोलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बीएड के फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षाकर्मी की नौकरी कर रहे आरोपी संजय शर्मा पिता नंदकुमार शर्मा निवासी चंगोराभाठा को नौकरी से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया है।
4) रायपुर : कुख्यात भू-माफिया राजीव दत्ता सहित 7 गिरफ्तार
रायपुर : भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सिविल लाईन पुलिस ने ठगी के दो मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी विजय अग्रवाल ने बताया कि कुख्यात भू-माफिया राजीव दत्ता एवं उसके अन्य सहयोगी जो लंबे समय से शहर में जमीन की फर्जी बिक्री, कब्जा, फर्जी ऋण पुस्तिका, मुख्तियारनामा बनाकर जमीन हेराफेरी का कारोबार कर रहे थे। राजीव दत्ता के सहयोगियों ने उसे बताया कि सेरीखेड़ी स्थित एक करोड़ों रूपए मूल्य की डेढ़ हेक्टेयर जमीन का कोई मालिक नहीं है। जिससे आरोपी राजीव दत्ता ने दलाल ईमामुद्दीन, चंद्रहास साहू, युवराज वर्मा के साथ मिलकर फर्जी जमीन मालिकों को खड़ा कर उक्त जमीन को रायपुर शहर के जितेन्द्र गोयल एवं रतन गोयल को बेचने की योजना बनाई। इसके लिए राजीव दत्ता ने अपने सहयोगियों के माध्यम से फर्जी ऋण पुस्तिका, फर्जी मुख्तियारनामा तैयार कर रायपुर शहर से दूर मुंगेली एवं अंबिकापुर के किसानों को उक्त जमीन का फर्जी मालिक बनाकर खड़ा किया था। स्थानीय किसान होने से मामले के जल्दी भंडाफोड़ होने की संभावना को देखते हुए भू-माफिया ने मुंगेली और अंबिकापुर के किसानों को फर्जी मालिक के तौर पर तैयार किया। सोजना के तहत राजीव दत्ता ने अपने सहयोगी ईमामुद्दीन तथा राजेन्द्र लहरे के माध्यम से बैसाखू मोहले, अवधराम मोहले तथा अहिल्याबाई पाटले व एक अन्य महिला को फर्जी जमीन मालिक बनाकर अन्य प्रमुख सहयोगी चंद्रहास साहू के साथ मिलकर युवराज वर्मा के नाम से मुख्तियारनामा तैयार करवाया था। जिसके बाद राजीव दत्ता ने उक्त डेढ़ हेक्टेयर जमीन को जितेन्द्र गोयल व रतन गोयल को 80 लाख रूपए में बेच दिया। फर्जी जमीन मालिकों के खाते में उक्त रकम जमा कराकर 30-30 हजार रूपए फर्जी जमीन मालिकों के लिए छोडक़र शेष रकम आरोपी राजीव दत्ता ने आहरण कर अपने सहयोगियों में बांट लिया। पुलिस ने मामले में भू-माफिया आरोपी राजीव दत्ता पिता सिद्धेश्वर दत्ता 40 वर्ष निवासी दाऊपारा चौक मुंगेली सहित उसके सहयोगी ईमामुद्दीन शेख पिता समसुद्दीन शेख 28 वर्ष निवासी मौदहापारा, राजेन्द्र लहरे पिता सेवाराम 40 वर्ष निवासी ग्राम झोंका जिला मुंगेली, अवधराम पिता रामसहाय 60 वर्ष निवासी कबराटोला मुंगेली, बैसाखु मोहले पिता रामसहाय 70 वर्ष निवासी कबराटोला मुंगेली व युवराज वर्मा पिता केआर वर्मा 33 वर्ष निवासी देवपुरी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कुख्यात भू-माफिया राजीव दत्ता मूलत: अंबिकापुर का रहने वाला है। जो वर्ष 2006 में मुंगेली आकर ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ गया था तथा वहीं से उसने जमीन दलाली के कारोबार के फर्जीवाड़े में कदम रखा था। वर्ष 2007 से रायपुर में रहकर वह जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल रहा है। भू माफिया राजीव दत्ता के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जनों शिकायतें दर्ज है। इसी तरह पुलिस ने सिविल लाईन थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भू-माफिया अभिजीत तिवारी उर्फ चिंटू पिता किशोर तवारी 38 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर टिकरापारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिजीत तिवारी ने सन् 2013 में विभा बंजारे के नाम से फर्जी मुख्तियारनामा बनाकर बोरियाखुर्द स्थित एक हजार स्कवेयर फीट जमीन को उडि़सा निवासी रंजू गुप्ता के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया था। जिससे अपराध दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार किया है।
5) कोरबा : जेवरात पार, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा : दीपका थाना अंतर्गत शक्तिनगर कालोनी में रहने वाली अमलू देवी डोरा 60 शनिवार को घर पर अकेली थी। उनका पुत्र अरविंद व बहू मोहनी समेत पुत्री रेशमा जॉब पर गए थे। सुबह करीब 10-11 बजे के बीच उनके घर से काम करके बाई मोनबाई जा रही थी। इसी दौरान दो युवक उनके घर के दरवाजे पर पहुंचे, जिसमें से एक ने कंधे पर बैग लटकाया हुआ था। दोनों युवकों ने खुद को उजाला कंपनी का सेल्समेन व कंपनी के सर्फ के प्रमोशन के लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करना बताया। उन्होंने बाई के हाथ की चूड़ी मांगी। जिसकी सफ ाई की तो वह चमकने लगा। फिर उन्होंने वृद्धा अमलू देवी को घर में मौजूद जेवरात व बर्तन साफ करवा लेने को कहा। वृद्धा उनके झांसे में आ गई। उसने घर में मौजूद कंगन, हार समेत लगभग ढाई तोला सोने का जेवरात जो 75 हजार रुपए कीमती था उन्हें चमकाने के लिए थमा दिया। युवकों ने कटोरी में हल्दी पानी मंगाया। जिसमें जेवरात डालकर गरम करने लगे। इसी दौरान उन्होंने बातों में उलझाकर जेवरात पार कर दिया।
6) कोरबा : एसईसीएल दीपका के रडॉर सिस्टम में तोडफ़ोड़
कोरबा : एसईसीएल दीपका क्षेत्र के खदान नंबर-8 के डंपिंग एरिया के टॉप पर ऑनलाइन निगरानी के लिए रडॉर सिस्टम लगा हुआ है, जिससे वाहनों की जीपीएस ट्रेकिंग के साथ ही सीसीटीवी से लाइव एक्टीविटी देखकर खदान की निगरानी की जाती है। गुरुवार की रात उक्त स्थान पर पहुंचे लोगों ने रडॉर सिस्टम में तोडफ़ोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पास ही लगे ट्रांसफ ार्मर से कॉपर वायर निकाल ले गए। देर रात जब ऑनलाइन निगरानी ठप मिली तो जांच-पड़ताल हुई। जिसमें रडॉर क्षतिग्रस्त मिला। ट्रासफ ार्मर से भी कॉपर वायर निकला हुआ था। दिन में इसकी सूचना एसईसीएल के उच्चअधिकारियों को दी गई। जिसके बाद दीपका थाना में घटना की सूचना दर्ज कराई गई। जिसमें 45 लाख के उपकरण का नुकसान होना बताया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एक ओर जहां पुलिस कबाड़ व कोयला चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है उसी दौरान खदान में इतनी बड़ी वारदात हुआ है। रडॉर सिस्टम खदान की निगरानी से जुड़ा है इसलिए इसके पीछे कबाड़ चोरों के बजाए खदान में गड़बड़ी करने वालों का हाथ भी हो सकता है।
डंपिंग में जहां पर रडॉर सिस्टम लगा हुआ है वहां समीप ट्रांसफार्मर लगा है। जहां से सप्लाई जाती है। रडॉर को क्षतिग्रस्त करने वाले ऑनलाइन निगरानी की जद में आने से बचने के लिए पहले ट्रांसफार्मर तक पहुंचे फिर वहां की सप्लाई काटी। जिसके बाद उन्होंने रडॉर को क्षतिग्रस्त किया। जहां 8 उपकरण तोड़ दिए गए। रडॉर के उपकरणों को तोड़ा गया रूदीपकाक्षेत्र के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात स्लोप स्टेबिलिटी रडॉर को क्षतिग्रस्त करते हुए 34 लाख का नुकसान पहुंचाया गया है। ट्रांसफार्मर से कॉपर ले गए। ऐसा करने वालों का मंशा समझ नहीं आ रहा है।
7) कोरबा : मानिकपुर पुलिस ने जप्त किया चोरी का कोयला
कोरबा : कोरबा के मानिकपुर पुलिस ने खदान के बाहर खुले में चोरी कर रखे करीब 100 टन कोयले को जप्त किया है। लेकिन खुले आम कोयला चोरी कर रहे लोग पुलिस को चकमा दे मौके से भागने में सफल हो गए। हालाकि पुलिस ने मौके पर कोयला चोरी करने पहुंचे लोगो की साईकिल जप्त की है।
कोरबा में नए पुलिस पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के आने के बाद पुलिस अवैध कारोबार के खिलाफ पूरे एक्शन में नजऱ आ रही है। मानिकपुर पुलिस को लंबे समय से यह ख़बर थी कि खदान से कोयले की चोरी कर उसे बड़े रूप में खपाया जाता है। एसपी के निर्देश पर जब टीम मानिकपुर चौकी प्रभारी केशर पराग के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करने पहुंची तो मौके पर कईयों टन कोयले के साथ कई कोयला चोर मौजूद थे लेकिन पुलिस को करीब आता देख वे लोग साईकिल व कोयला छोड़ मौके से भाग निकले। पुलिस के हाथ एक भी कोयला चोर नहीं लग सका। बाद में पुलिस ने एसईसीएल के अधिकारियों की मौजूदगी में कोयले को जप्त कर उसे एसईसीएल को सुर्पुद कर दिया है।
8) रायपुर : युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर : ग्राम तेंदुआ में दो युवकों ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी स्वर्ण सिंग पिता सुरजीत सिंग 36 वर्ष गोगांव तालाब के पास गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी ग्राम तेंदुआ के तरफ घुमने गया था तभी आरोपी तरसेन सिंग एवं सुखी सिंग ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर किसी चीज से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
9) रायपुर : मामूली बात पर महिला से मारपीट
रायपुर : गाली-गलौज करने से मना करने पर तीन लोगों ने एक महिला से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया चित्ररेखा बघेल पति रामदीन बघेल 35 वर्ष राजीव गांधी नगर तेलीबांधा की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाली पुष्पा साहू, ममता पटनायक व रत्नामणी पटनायक गाली-गलौज कर रही थी। जिससे प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपी महिलाओं ने प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
10) अंबिकापुर व्यवसायी को छत से धक्का देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर : बिश्रामपुर ग्राम शिवनंदनपुर में 30 जनवरी की रात एक घर में चोरी करने घुसे चोर ने व्यवसायी को छत से धक्का देकर निचे फेंक दिया था। व्यवसायी का गंभीर स्थिति में उपचार बिलासपुर के अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
गौरतलब है की ग्राम शिवनंदनपुर में रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के घर में 30 जनवरी की रात एक चोर किचन रूम में घुसा था। इसी दौरान अशोक कुमार गुप्ता के बहु रूपाली की नींद खुल गई तो उसने अपने पति अरुण को जगाया। अरुण ने किचन में घुसकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बिच हाथापाई होने लगी। आरोपी मारपीट करते हुए अरुण को छत पर ले गया। और उसे वहाँ से धक्का दे दिया। इससे अरुण निचे गिरकर बेहोश हो गया। इधर आरोपी चोर मौका पाकर भाग गया। छत से गिरकर जख्मी हुए अरुण गुप्ता को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। यहाँ से चिकित्सकों ने उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन सिर में गंभीर चोट की वजह से भी अरुण गुप्ता को बिलासपुर रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज जारी है। इधर परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 458, 380 व 511 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर बाजारपारा निवासी 18 वर्षीय मन्नू सिंह उफऱ् नान बाबू पिता जगनारायण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उक्त वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया की आरोपी 30 जनवरी की रात वह लोहे की सीढ़ी के सहारे घर के ऊपर चढ़ा। फिर मकान के एक कमरे की कुण्डी खुली होने पर अंदर घुस गया था। चोरी करने के दौरान कोई सामान हाथ से लगकर गिर गया। जिससे घर वालों की नींद खुल गई थी। व्यवसायी अरुण गुप्ता से हुई हाथापाई के दौरान आरोपी ने छत से उन्हें धक्का दे दिया था। फिर छत से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने में बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव व नगर सैनिक रूपेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
11) महासमुंद ; युवक की लाश मिली
महासमुंद ; बसना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम साल्हेतराई के एक खेत में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी केके वाजपेयी ने बताया कि मृतक बसना निवासी फैयाज फुलारा है। शव एक-दो दिन पुराना है। प्रथम दृष्टया सामान्य मौत लग रही है। हालांकि जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
12) महासमुंद : रेलपांत पर मिली युवक की लाश
महासमुंद ; बागबाहरा रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। शव की शिनाख्त पोटरपारा बागबाहरा के पवन कुमार पिता छबिलाल (46) के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने सूचना दी कि रेलवे ट्रेक के पास एक युवक की लाश मिली है जो ट्रेन की चपेट में आने से क्षत-विक्षत हो गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीएम के लिए चिकित्सालय भेज दिया।
13) अंबिकापुर ; व्यवसायी को छत से धक्का देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर : बिश्रामपुर ग्राम शिवनंदनपुर में 30 जनवरी की रात एक घर में चोरी करने घुसे चोर ने व्यवसायी को छत से धक्का देकर निचे फेंक दिया था। व्यवसायी का गंभीर स्थिति में उपचार बिलासपुर के अस्पताल में जारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
गौरतलब है की ग्राम शिवनंदनपुर में रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता के घर में 30 जनवरी की रात एक चोर किचन रूम में घुसा था। इसी दौरान अशोक कुमार गुप्ता के बहु रूपाली की नींद खुल गई तो उसने अपने पति अरुण को जगाया। अरुण ने किचन में घुसकर चोर को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बिच हाथापाई होने लगी। आरोपी मारपीट करते हुए अरुण को छत पर ले गया। और उसे वहाँ से धक्का दे दिया। इससे अरुण निचे गिरकर बेहोश हो गया। इधर आरोपी चोर मौका पाकर भाग गया। छत से गिरकर जख्मी हुए अरुण गुप्ता को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। यहाँ से चिकित्सकों ने उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन सिर में गंभीर चोट की वजह से भी अरुण गुप्ता को बिलासपुर रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज जारी है। इधर परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 458, 380 व 511 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर बाजारपारा निवासी 18 वर्षीय मन्नू सिंह उफऱ् नान बाबू पिता जगनारायण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उक्त वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया की आरोपी 30 जनवरी की रात वह लोहे की सीढ़ी के सहारे घर के ऊपर चढ़ा। फिर मकान के एक कमरे की कुण्डी खुली होने पर अंदर घुस गया था। चोरी करने के दौरान कोई सामान हाथ से लगकर गिर गया। जिससे घर वालों की नींद खुल गई थी। व्यवसायी अरुण गुप्ता से हुई हाथापाई के दौरान आरोपी ने छत से उन्हें धक्का दे दिया था। फिर छत से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने में बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव व नगर सैनिक रूपेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
14) जगदलपुर : चाकू की नोक पर 15 हजार की लूट
जगदलपुर ; नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल में चाकू की नोक पर किराना कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार नीलांबर नाग ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी दुकान में तीन अज्ञात लोग चाकू और डंडा लेकर पहुंचे थे। अचानक ही तीनों ने उसे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए और दुकान में रखे सामान जिसकी कीमत करीब 15 हजार रूपए है लूट लिए हैं। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई हैं।