देश
तमिलनाडु को बेस्ट माउंटेन, हिल व्यू डेस्टिनेशन अवार्ड
तमिलनाडु में नीलगिरी और कॉनूर ने देश में बेस्ट माउंटेन, हिल व्यू डेस्टिनेशन के लिए आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2022 का रजत पुरस्कार जीता है।
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. चंद्र मोहन.बी और तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम (टीटीडीसी) पर्यटन के प्रबंध निदेशक और पर्यटन निदेशक संदीप नंदूरी ने नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदत्त किया।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन, बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन और बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन समेत 11 विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये।
पुरस्कारों का मूल्यांकन भारतीय पर्यटन उद्योग से संबंध हस्तियों की जूरी ने किया था।