वाराणसी : पीएम ने वाराणसी को दिया होली गिफ्ट
वाराणसी : फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ अपने एक दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को एक नई ट्रेन का तोहफा दिया है। वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलने वाली इस ट्रेन को रवाना करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के पू्र्व पीएम ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में वाराणसी के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
वाराणसी से चलाई गई इस नई ट्रेन के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 6 बजे चलकर 10 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन शाम 5 बजे पटना से वापस चलकर रात 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। उन्होंने कहा इस तेज गति की ट्रेन से भी काशिवासियों को फायदा होगा।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की तारीफ
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को इस ट्रेन के शुभारंभ का श्रेय देते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने लगातार रेल का इस्तेमाल जनसेवा के लिए इस्तेमाल करने पर जोर देने की दिशा में काम किया है। पीएम ने कहा कि जब भी मैं वाराणसी आता हूं डीएलडब्ल्यू मेरा दूसरा घर बन जाता है। उन्होंने कहा कि डीएलडब्ल्यू को वाराणसी की औद्योगिक पहचान के रूप में जाना जाता है और भारत सरकार लगातार इसके विकास के लिए काम कर रही है।
कचरा फेस्टिवल की तारीफ और स्वच्छता पर जोर
वाराणसी में हो रहे कचरा फेस्टिवल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मैंने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया है जहां बच्चों ने बेकार से बेकार वस्तुओं का उपयोग करके बड़े काम की चीजें बनाई हैं। वाराणसी को स्वच्छता में प्राथमिकता देनी है और हमें दुनिया के लोगों को यहां आने को मजबूर करना है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने वाराणसी की गरिमा को सारे विश्व में विख्यात किया है और हमें बस शहर को स्वच्छ रखने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि वाराणसी को इसी स्वच्छता अभियान से जोडऩे के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसी दिशा में वाराणसी में एक 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया है।
50 करोड़ लोगों को देंगे मेडिकल कवर: पीएमपीएम ने कहा कि हम सब को मिलकर काशी को इसके विकास के पथ पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के विकास के लिए केंद्र औऱ राज्य सरकार ने तमाम योजनाओं के माध्यम से शहर की स्थिति बदलने का काम किया है। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में सरकार आयुष्मान भारत की योजना की शुरुआत करने जा रही है। पीएम ने कहा कि सरकार देश के 10 करोड़ परिवारों के करीब 50 करोड़ लोगों को बीमारियों के इलाज लिए वार्षिक रूप से 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर देगी जिससे कि गरीबों को इलाज के प्रति जागरूक होंगे और अपना इलाज करा सकेंगे। पीएम ने कहा कि इससे ना सिर्फ लोगों को अच्छा इलाज मिलेगा बल्कि गरीबों के इलाज की स्थिति को बेहतर करने के लिए अस्पतालों का बड़ा नेटवर्क भी विकसित होगा।
पीएम पोषण योजना को देश भर मे करेंगे लागू
पीएम ने कहा कि हम पीएम पोषण योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं, जिससे कि देश के लोगों खासकर बच्चों एवं महिलाओं को उचित पोषण के लिए जरूरी खाद्य पदार्थ एवं अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा पीएम ने कहा कि देश में गंगा के निर्मलीकरण से जुड़ी योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं जिसके परिणाम भी आने वाले दिनों में काशी में दिखने वाले हैं। प्रदेश की योगी सरकार को केंद्र और राज्य के द्वारा बनाई योजनाओं पर तेजी से काम करने के लिए भी कहा।
फ्रेंच प्रेजिडेंट के साथ किया नौका विहार
बता दें कि अपने एक दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे पीएम ने अपने व्यस्त दौरे के बीच वाराणसी के डीरेका में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस समारोह से पहले पीएम ने फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ गंगा में नौका विहार भी किया। वहीं इस दौरे की शुरुआत में पीएम और फ्रेंच प्रेजिडेंट ने मीरजापुर में सोलर ऊर्जा पावर प्लांट की शुरुआत भी की थी।