महादेव घाट मेला में सोने का मंगलसूत्र चोरी करने वाला आरोपी तरूण पारधी गिरफ्तार

रायपुर। महादेव घाट मेले में सोने का मंगलसूत्र चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मंगलसूत्र बरामद किया गया है। मंगलसूत्र की कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में अग्रिम कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी -तरूण पारधी ( 21 साल) आयोध्या नगर चंगोराभाठा थाना डीडी नगर क्षेत्र का रहने वाला है। महिला ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 20 नवंबर को महादेव घाट मेला देखने और मंदिर दर्शन करने गई थी। मेला में भीड़ अधिक होने के कारण महिला अपने गले में पहने सोने के मंगलसूत्र को निकाल कर छोटे काले रंग के पर्स में रखी थी। छोटे पर्स को अपने पास रखे बड़े पर्स में रख थी। इस दौरान लक्ष्मण झूला के पास पहुंची तो कंधे में लटके बडे़ पर्स की चैन खुली थी। चेक करने पर छोटा पर्स नहीं था। घटना की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना डीडीनगर में धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल और थाना डीडीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में महिला से विस्तृत पूछताछ की। अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
