सूरजपुर : टीचर ने बच्चों को दी सजा, पहले बनाया मुर्गा और फिर कहलवाया- मैं एक गधा हूं
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर पर अपनी क्लास के छात्रों की प्रताड़ना का आरोप लगा है। घटना सूरजपुर जिले की है। आरोप है कि महिला टीचर ने छात्रों को मुर्गा बनाने के बाद उन्हें जबरन खुद को गधा कहने का फरमान सुनाया। यही नहीं टीचर ने इस दौरान विडियो भी बना लिया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। इस बीच शिक्षा विभाग ने कहा है कि मामले में जांच कराई जाएगी।
सूरजपुर के एक स्कूल में महिला टीचर ने कथित रूप से छात्रों को सजा दी। इस दौरान आरोपी टीचर ने उनसे जबरन बुलवाया, ‘मैं एक गधा हूं।’ मामला सामने आने के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश इक्का का कहना है, ‘कानून के मुताबिक किसी स्टूडेंट का शारीरिक या मानसिक शोषण नहीं किया जा सकता। इस मामले में जांच कराई जाएगी।’
स्कूल के मैनेजर कमालुद्दीन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, ‘शिक्षिका ने कहा है कि उनका इरादा विडियो को वायरल करने का नहीं था। उन्होंने विडियो इसलिए बनाया था कि छात्र उनकी बात नहीं सुन रहे थे और क्लास में व्यवधान डाल रहे थे। उन्होंने छात्रों को डराने के लिए विडियो बनाया था और उनके परिजनों को विडियो दिखाने की चेतावनी दी थी।’