250 रुपये फीस को लेकर टीचरों ने की पिटाई,तीसरी क्लॉस के बच्चे की मौत
यूपी। उत्तर प्रदेश के बहराइच सिरसिया क्षेत्र के एक स्कूल में 13 साल बच्चे को टीचरों की पिटाई से मौत हो गया। परिजनों का आरोप है की बच्चे को 250 रुपये महीने की स्कूल फीस के चलते टीचरों ने जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार वालों की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले बच्चे के चाचा का आरोप है कि स्कूल में बच्चे की पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई। मामला बहराइच के के सिरसिया पुलिस थाना इलाके का है। पुलिस के मुताबिक बच्चा गांव के पास मौजूद स्कूल में पढ़ने गया था जिसकी बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल टीचरों ने फीस के चलते उनके बच्चो को बहुत मारा जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई राजेश विश्वकर्मा के मुताबिक स्कूल टीचरों ने 250 रुपये महीने की स्कूल फीस के चलते बच्चे को मारा। उसने अपने भाई की स्कूल फीस ऑनलाइन भर दी थी लेकिन टीचरों को इस बात की जानकारी नहीं थी।