छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
शिक्षकों को पदोन्नति के लिए करना होगा इंतजार,डेढ़ माह बाद फिर होगी सुनवाई

रायपुर/बिलासपुर। पदोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अब और अधिक इंतजार करना होगा। उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई के बाद स्टे को यथावत रखा गया है। अगली सुनवाई को 24 जून तक टाल दी है। डिवीजन बैंच में आधे घंटे बहस याचिका पर बहस हुई। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोश्वामी ने अगली सुनवाई की तारीख दी। 40 हजार शिक्षकों को फिलहाल निराशा हाथ लगी है।