छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी : खपरी आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती के लिए आवेदन 01 मई तक मंगाए गए

 धमतरी : एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी (ग्रामीण) के तहत् आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद पर भर्ती के लिए आगामी एक मई तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक तरसींवा सेक्टर के खपरी स्थित आंगनाबड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी के कार्यालय में नियत तिथि तक आवेदन जमा किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय से सम्पर्क करने कहा गया है।

 धमतरी : धमतरी विकासखण्ड में 18 अप्रैल को 07 गांवों में लगेगा पंजीयन शिविर
धमतरी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् जिले में स्मार्ट कार्ड के छूटे हुए परिवारों का शिविर लगाकर पंजीयन किया जा रहा है। बुधवार 18 अप्रैल को धमतरी विकासखण्ड के 07 गांवों में शिविर लगाकर स्मार्ट कार्ड से छूटे हुए परिवारों का पंजीयन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक इस दिन ग्राम कण्डेल, नवागांव और झिरिया में लगने वाले शिविर में उसी गांव के स्मार्ट कार्ड से छूटे हुए परिवारों का पंजीयन किया जाएगा।

ये भी खबरें पढ़ें

इसी तरह ग्राम डोडक़ी में लगने वाले शिविर में ग्राम डोडक़ी, बलियारा तथा ग्राम शंकरदाह में लगने वाले पंजीयन शिविर में ग्राम शंकरदाह और हरफतराई के स्मार्ट कार्ड से छूटे हुए परिवारों का पंजीयन किया जाएगा। ग्राम गागरा में लगने वाले शिविर में ग्राम गागरा और उड़ेना तथा ग्राम दोनर में लगने वाले शिविर में ग्राम ढीमरटिकुर एवं ग्राम दोनर के स्मार्ट कार्ड से छूटे हुए परिवारों का पंजीयन किया जाएगा।

 धमतरी : मध्याह्न भोजन के लिए 2487 क्विंटल 10 किलोग्राम चावल का पुर्नबंटन
धमतरी : जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत् मई के लिए राज्य स्तरीय वेबसाइट पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई छात्र संख्या तथा मांग पत्र के आधार पर उपलब्ध खाद्यान्न आबंटन का पुर्नबंटन किया गया है। जिले के कुल 1338 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के लिए 2487 क्विंटल 10 किलोग्राम चावल का पुर्नबंटन किया गया है। इनमें 886 प्राथमिक स्कूलों के लिए 1168 क्विंटल 60 किलोग्राम एवं 452 माध्यमिक स्कूलों के लिए 1318 क्विंटल 50 किलोग्राम चावल का पुर्नबंटन सम्मिलित है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड-धमतरी के 343 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के लिए 828 क्विंटल 10 किलोग्राम चावल आबंटित किया गया है। इनमें 205 प्राथमिक स्कूलों के लिए 382 क्विंटल एवं 138 माध्यमिक स्कूलों के लिए 446 क्विंटल 10 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया। इसी तरह विकासखण्ड-कुरूद के 302 स्कूलों के लिए 761 क्विंटल 70 किलोग्राम चावल आबंटित किया गया। इनमें 184 प्राथमिक स्कूलों को 355 क्विंटल 10 किलोग्राम एवं 118 माध्यमिक स्कूलों को 406 क्विंटल 60 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया। मगरलोड विकासखण्ड के 224 स्कूलों को 448 क्विंटल 90 किलोग्राम चावल पुर्नबंटित किया गया है।

यहां के 153 प्राथमिक स्कूलों को 223 क्विंटल 90 किलोग्राम एवं 71 माध्यमिक स्कूलों को 225 क्विंटल चावल तथा विकासखण्ड-नगरी के 469 स्कूलों को 448 क्विंटल 40 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है। यहां के 344 प्राथमिक स्कूलों को 207 क्विंटल 60 किलोग्राम एवं 125 माध्यमिक स्कूलों के लिए 240 क्विंटल 80 किलोग्राम चावल का पुर्नबंटन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button