नई दिल्ली में छाई टेक क्रांति! इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 ने मचाई धूम

नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे धूमधाम से उद्घाटित किया और देश की स्वदेशी 4G टेक्नोलॉजी की ताकत का डंका बजाया।
मोदी बोले, “देशभर में 1 लाख 4G टावरों के जरिए भारत ने तेज इंटरनेट और भरोसेमंद कनेक्टिविटी का नया इतिहास रचा है।” ये Made-in-India 4G तकनीक अब न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व की बात बन चुकी है।
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि भारत 5G से आगे 6G टेक्नोलॉजी में भी वैश्विक साझेदारी को 10% तक ले जाएगा। उनका कहना है कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन मार्केट 2033 तक 15 अरब डॉलर का धमाका करेगा और डिजिटल इंडिया को अंतरिक्ष तक ले जाएगा।
सिंधिया बोले, “अब भारत सिर्फ सर्विस नेशन नहीं, बल्कि प्रोडक्ट नेशन बन चुका है। PLI योजना से 91,000 करोड़ रुपये का नया प्रोडक्शन, 18,000 करोड़ का निर्यात और 30,000 नई नौकरियां बनी हैं।”
पीएम मोदी ने डिजिटल सेवाओं को आम आदमी की पहुंच में लाने का जादू दिखाया – 1GB डेटा की कीमत अब एक कप चाय से भी कम! साथ ही साइबर सुरक्षा के कड़े कानून और बेहतर शिकायत निवारण प्रणाली भी बनाई गई है।
भारत की डिजिटल ताकत ने अब पूरी दुनिया में नाम कर दिया है। IMC 2025 ने यह साबित कर दिया कि भारत ग्लोबल टेक्नोलॉजी का सुपरस्टार बनने को तैयार है।




