छत्तीसगढ़
पैसे नहीं देने पर किशोर को पीटा
वृंदावन परिसर सिविल लाइन में नशा करने के लिए पैसे नहीं देने पर दो युवकों ने किशोर से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब निवासी 17 वर्षीय प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि वह वृंदावन परिसर में खड़ा था, तभी आरोपी अनुराज नामदेव व एक अन्य प्रार्थी के पास आया और नशा करने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।