देशबड़ी खबरें
सदन में तेजस्वी ने CM नीतीश पर हमला बोला

आज बिहार विधानसभा में बजट सत्र का पांचवां दिन है । बिहार बजट 2021-22 को लेकर सदन में चर्चा करने के दौरान। सदन में तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज । तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम थ्री-सी से समझौता नहीं करते । लेकिन ‘थ्री-सी’ से समझौता कर बन गए सी ग्रेड की पार्टी ।