तेजस्वी का बड़ा दांव: बोले– ‘243 सीटों पर लड़ेगा तेजस्वी!’

मुजफ्फरपुर के कांटी हाई स्कूल में कार्यकर्ताओं से मुख़ातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान—
“बिहार की हर एक सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा”
यह सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि कांग्रेस और महागठबंधन के लिए एक राजनीतिक अलार्म था। तेजस्वी के इस बयान से सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बहस फिर गर्म हो गई है।
कांग्रेस को इशारा या सीधा दबाव?
तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर, कांटी, गायघाट और बोचहां सीट का नाम लेते हुए कहा कि “तेजस्वी सभी जगह से मैदान में है”।
विशेषज्ञ मानते हैं कि ये बयान सिर्फ जोश नहीं, कांग्रेस के लिए स्पष्ट संकेत है—
अब समझौते पुराने नहीं चलेंगे।
GMCH में औचक निरीक्षण, मोदी सरकार पर सीधा हमला
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का दौरा कर तेजस्वी यादव ने अस्पताल की दुर्दशा पर सवाल खड़े कर दिए।
ICU और ट्रॉमा सेंटर गायब
एक बेड पर तीन मरीज
80% डॉक्टरों के पद खाली
6 महीने से इंटर्न को वेतन नहीं
तेजस्वी ने कहा—
“बिल्डिंग बन रही है, लेकिन डॉक्टर नहीं!
प्रधानमंत्री सिर्फ पत्थर लगवाने और तस्वीरें खिंचवाने आएंगे।”
सीमांचल दौरे पर पीएम पर तंज
तेजस्वी ने कहा: “पीएम मोदी पूर्णिया आएं तो अस्पताल की हालत भी देखें, सिर्फ 2005 से पहले की कहानी न सुनाएं।” “2005 से पहले कुछ था ही नहीं”—अब यह जुमला नहीं चलेगा।