बॉलीवुड

इसलिए बॉक्स ऑफिस के बादशाह कहलाते हैं शाहरुख खान

That's why Shahrukh Khan is called the king of the box office.

बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान के घर के बाहर आधी रात को लगी फैंस की ये भीड़ गवाह है कि कैसे फैंस उनकी अदाकारी के दीवाने हैं। शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं, उम्र के इस पड़ाव में कई स्टार बड़े पर्दे को छोड़ चुके हैं, तो वहीं शाहरुख खान इस दौर में भी बॉक्स ऑफिस के किंग हैं। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान ने 30 साल पहले फिल्म दीवाना से की थी, लेकिन 30 साल बाद आज भी सिनेमाघरों में उनका वहीं जादू चलता है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए खिंचे चले आते हैं। शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर अक्सर फैंस उनका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार रात भी फैंस शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए खड़े नजर आए। शाहरुख खान दिल जीतने के मामले में भी बादशाह हैं, अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया और फैंस की विशेज लेने के लिए वह देर रात बालकनी में पहुंचे और फैंस का फ्लाइंग किस और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ नजर आए। शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर फैंस के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें सलमान, अरबाज, सोनाक्षी समेत कई सेलेब्स उन्हें बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button