टीम इंडिया में लौटा वो बल्लेबाज जो अकेले हिला देगा साउथ अफ्रीका को!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार सेलेक्शन कमेटी ने ऐसा कार्ड खेला है जिसने सभी को चौंका दिया — चार महीने बाद ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी हुई है!
👉 पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा,
👉 दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा।
BCCI का मास्टरस्ट्रोक
टीम इंडिया के पास अब एक ऐसा “ब्रह्मास्त्र” है जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकता है — ऋषभ पंत।
जब पंत क्रीज़ पर उतरेंगे, तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धड़कनें तेज़ होना तय है। 4 महीने बाद मैदान पर लौटते हुए, पंत को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।
चोट से जंग और जबरदस्त वापसी
जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। उस चोट से उबरने में उन्हें चार महीने लग गए। अब वो पूरी तरह फिट हैं और फिर से चौकों-छक्कों की बारिश करने के लिए तैयार हैं।
🏏 पंत के रिकॉर्ड खुद कहानी कहते हैं
47 टेस्ट मैचों में 44.51 की औसत से 3427 रन,
8 शतक और 18 अर्धशतक —
और टेस्ट में 159 रन का बेस्ट स्कोर!
पंत सिर्फ रन नहीं बनाते, वो विपक्षी गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की धरती पर उन्होंने मैच जिताऊ पारियां खेलकर साबित किया है कि वो “Game Changer” हैं।
अब एक बार फिर — ‘रिशभ पंत शो’ शुरू होने वाला है!




