मुंबई। दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के शहर कम्पेंजन में हुआ था। दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपना अलग नाम बनाया है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। दीपिका किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर की बैंडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं लेकिन फैशन मॉडल बनने के लिए उन्होंने खेल में अपना कैरियर नहीं बनाया और वे फिल्मों में आ गईं। उन्हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्यार मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है। आज उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों करोड़ों में है।
Check Also
Close
कौन था खंखार नक्सली अक्की राजू ? जिसके स्मारक को जवानों गिरा दिया
December 26, 2024