देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: गुवाहाटी से कोलकाता तक मिलेगा लग्जरी और हाईस्पीड सफर

देश के रेल सफर में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। भारतीय रेलवे पहली बार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो लंबी दूरी के यात्रियों के लिए आराम और आधुनिक सुविधाओं का नया अनुभव लेकर आएगी। यह हाईटेक ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच दौड़ेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। नए साल 2026 में 17 या 18 जनवरी को इसके शुभारंभ की संभावना है।
अब तक वंदे भारत ट्रेनों में केवल चेयर कार की सुविधा थी, लेकिन स्लीपर वर्जन आने से यात्री लंबे सफर में आरामदायक बिस्तर पर सोते हुए यात्रा कर सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन की जानकारी साझा करते हुए इसके अंदरूनी लुक की तस्वीरें भी जारी की हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 1AC, 2AC और 3AC कोच होंगे। किराये की बात करें तो 3AC का किराया 2,300 रुपये, 2AC का 3,000 रुपये और 1AC का 3,600 रुपये तय किया गया है। इन किरायों में भोजन की सुविधा भी शामिल होगी।
तकनीक के लिहाज से भी यह ट्रेन बेहद खास है। हाल ही में इसका अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल सफल रहा, जिसमें ट्रेन ने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। ट्रायल के दौरान राइड क्वालिटी, ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक और सेफ्टी फीचर्स की पूरी जांच की गई।
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में सेंसर आधारित नलों वाले मॉडर्न वॉशरूम दिए गए हैं। इसके अलावा, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट की सुविधा भी मौजूद है, जिससे आपात स्थिति में यात्री सीधे ट्रेन प्रबंधक या लोको पायलट से संपर्क कर सकेंगे।




