जगदलपुर : नगर निगम में चल रही राजनीतिक गतिविधियों के अंतर्गत भाजपा के ही एक असंतुष्ट पार्षद रामाश्रय सिंह ने त्याग पत्र देकर निगम की अनियमितता तथा और लापरवाही के प्रति आवाज उठाई है। इस संबंध में यह एक विशेष तथ्य है कि गत माह आयोजित निगम के बजट सत्र के अवसर पर अपनी ही पार्टी के निगम में सभापति के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की थी और पार्षद पद से त्याग पत्र भी दे दिया था। अब उन्होंने सभापति के साथ निगम की पूरी कार्यप्रणाली पर आयुक्त को एक ज्ञापन देकर कई अनियमितताओं तथा लापरवाही का विवरण देकर 15 दिनों के अंदर आयुक्त को कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि इस ज्ञापन में पार्षद ने अटलआवास आईएचएसडीपी योजना के तहत निर्मित 100 से अधिक आवासों में अपात्रों का रहना तथा पूर्व आयुक्त के द्वारा 17 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
इसके अलावा पूर्व आयुक्त ने मुख्यमंत्री स्वालंबन की योजना के अंतर्गत 30 दुकानों को अपात्रों के हाथ में तथा कुछ दुकानों को किराये पर चलने अथवा बेच देने के संबंध में कार्रवाई की थी। लेकिन उनके जाने के बाद किसी भी प्रकार की कार्रवाई निगम ने नहीं की है। इसके साथ ही कई अन्य विसंगतियों की ओर ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।
Back to top button