छत्तीसगढ़
31 हजार में नीलाम हुई सीजन की पहली आम की टोकरी
![31 हजार में नीलाम हुई सीजन की पहली आम की टोकरी 1 avni 121](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2022/02/avni-121-343x470.jpg)
पुणे। मंडी में सीजन का पहला हापुस आम खरीदने बोली लगाई गई। एक टोकरी खरीदने के लिए जबरदस्त बोली लगी, आखिर में बोली 31 हजार रुपये तक पहुंच गई। आम विक्रेता का कहना है कि इस तरह के आम के दाम पिछले 50 साल में भी नहीं मिले हैं। बता दें कि हापुस आम की पहली फसल शुक्रवार को पुणे के एपीएमसी मार्केट पहुंची।