एक क्लिक में पढ़ें 01 जून 2024, शनिवार की अहम खबरें

01 छत्तीसगढ़ बना गांजा तस्करों का सप्लाई कॉरिडोर
छत्तीसगढ़ को गांजा तस्करों ने सप्लाई का कॉरिडोर बना लिया है। प्रदेश के रास्ते देश के 15 से ज्यादा राज्यों में नशे की सप्लाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में गांजा, तस्करी, ड्रग्स समेत सूखे नशे के 5058 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
02 भूपेश बोले- सांय-सांय बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली कटौती को लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमने तो बिजली बिल हाफ किया था, इन्होंने बिजली ही हाफ कर दी।
03 गर्मी से बचने मतगणना स्थल में पहली बार लगेंगे AC
छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। यहां कई लोगों की हीटवेव से मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी के बीच 4 जून को मतगणना के लिए जिला निर्वाचन ने अधिकारी कर्मचारियों को गर्मी से राहत देने के लिए दुर्ग जिले में पहली बार मतगणना स्थल को ठंडा किया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकार चौधरी ने सभी जगह AC लगाने के निर्देश दिए हैं।
04 छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का IIM में योग
रायपुर के IIM में साय सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मैनेजमेंट गुरुओं से सुसाशन की ट्रेनिंग ले रहा है। चिंतन शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योग-ध्यान से की गई। हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ CM विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव, विजय शर्मा ने योग किया। अलग आसनों से बॉडी पर पड़ने वाले असर को मंत्रियों ने समझा। इनसे जीवन और शरीर कैसे संतुलित होगा ये भी जाना।
05 छत्तीसगढ़ में 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लग गया है। बिजली नियामक आयोग ने नया टैरिफ आदेश जारी कर दिया है। नए टैरिफ के मुताबिक, घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
06 नौतपा के आठवें दिन भी तप रहा बस्तर
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नौतपा के आठवें दिन सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। हल्की गर्म हवाएं भी चल रही हैं। चिपचिपाती और उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान हैं। सुबह से ही पारा चढ़ने लगा है। वहीं एक दिन पहले नौतपा के सातवें दिन भी बस्तर गर्म रहा। वहीं कई जगहों पर बारिश से राहत मिली
07 एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस नेता
कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होगा। इस फैसले पर जमकर सियासत हो रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कहना है कि, ऐसा निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है
08 अवैध प्लाटिंग से सरकार को करोड़ों का चूना
भिलाई के कॉलोनाइजर्स प्रतीक अग्रवाल पर गलत तरीके से अवैध प्लाटिंग कर निगम और सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाने का आरोप लगा है। भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सभापति ने कहा कि प्लाटिंग करने के लिए भिलाई नगर निगम से मात्र 90 डिसमिल भूमि का विकास अनुज्ञा लिया है, जबकि कई एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की गई है।
09 सारंगढ़ में 105 लीटर महुआ शराब जब्त
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 105 लीटर कच्ची महुआ शराब और प्लास्टिक डिब्बों में भरा महुआ लहान बरामद किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर का है।
10 केजरीवाल को 2 जून को जेल जाना ही होगा
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को 2 जून को जेल जाना ही होगा। राऊज एवेन्यु कोर्ट ने 1 जून को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत याचिका पर सुनवाई की। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने फैसला 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।