बाबा साहू की छत से निकली रोशनी, जो पूरे शहर को दिखा रही है आत्मनिर्भरता की राह

रायगढ़ । जिले के रहने वाले बाबा साहू अब सिर्फ अपने घर के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी ऊर्जा का स्रोत बन चुके हैं। अगस्त 2025 में उन्होंने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाकर एक ऐसा कदम उठाया, जो आज कई परिवारों के लिए प्रेरणा बन चुका है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उन्होंने यह पहल की, और बताते हैं कि सरकारी बैंक से लोन लेना बेहद आसान रहा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कुछ ही दिनों में प्लांट चालू भी कर दिया — बिना किसी भागदौड़ या जटिल प्रक्रिया के।
आज बाबा साहू के सोलर पैनल हर दिन 20 से 25 यूनिट तक बिजली पैदा कर रहे हैं। नतीजा? उनके बिजली बिल में हर महीने 80 से 90 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है। और सबसे बड़ी बात — इस पूरे सिस्टम का रख-रखाव बेहद आसान है।
बाबा साहू मानते हैं कि यह योजना सिर्फ पैसे बचाने का जरिया नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कदम है। वे कहते हैं,
“हर छत एक पॉवर स्टेशन बन सकती है — अगर हम चाहें तो।”
वे शहर के हर नागरिक से आग्रह करते हैं कि वे भी अपने घरों की छतों को ऊर्जा उत्पादन का माध्यम बनाएं और एक हरित, स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।