बिना सूचना पहुंचे मंत्री, सड़क निर्माण में खामियां देख भड़कीं — अधिकारियों को लगाई फटकार

रायपुर। ओड़गी विकासखंड के धरसेड़ी-कर्री-कुप्पी मार्ग पर बनी सड़क और पुलिया का औचक निरीक्षण कर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति पर बारीकी से नजर डाली। निरीक्षण के दौरान कई जगह सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी सामने आई। गुणवत्ता में कमी और अधूरे काम को देखकर मंत्री ने मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
उन्होंने साफ कहा कि तय मानकों के साथ पुनः निर्माण कर समयसीमा में कार्य पूरा किया जाए। राजवाड़े ने जोर देकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें सिर्फ आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं की जीवनरेखा होती हैं। इसलिए लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं होगी।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद रहे।




