छत्तीसगढ़

निगरानी समिति ने किया वार्ड का भ्रमण, पाइप लाइन व अटल आवास का जाना हाल

कोरिया। भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ द्वारा गठित निगरानी समिति का गठन किया गया जो नगर के साथ ही अन्य वार्डो में एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य करेगी तथा मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में स्थित 22 वार्डो में पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति सदस्यों के साथ भृमण करेगी इसी तारतम्य में आज पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति के सदस्यों के द्वारा आज प्रथम रविवार को दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 21 में पहुंच कर निरीक्षण किया जिसमें अनिल केशरवानी, धर्मेंद्र पटवा, राहुल सिंग, विजय राणा ,जे के सिंग, संजय गुप्ता, विवेक अग्रवाल,प्रमोद बंसल,अंकुर जैन आशीष मजूमदार, आकाश दुआ, हिमांशु श्रीवास्तव, रामधुन जायसवाल, श्रीमती महेश्वरी सिंग,डॉक्टर रश्मि सोनकर सहित वार्ड के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा बिछाया गया पाइप लाइन का निरक्षण किया गया जो बहुत ही हल्की क्वालिटी का होना दिख रहा था वार्डो में पाइप लाइन के लिये किये गए गड्ढो की पटाई के साथ ही अन्य अनिमितता पूर्वक किया गया कार्य है तथा वार्डो में पहुंच कर भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओ से आज सदस्यों द्वारा मिला गया वंही सदस्यों द्वारा वार्ड में बने अटल आवास योजना की हाल देख रूबरू हुए जंहा आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था एवम रहवासियों को स्वच्छ पानी पीने एवम निस्तार को लेकर हो रही समस्या तथा नालियो की साफ -सफाई न होने से आवास में रह रहे लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे तथा वार्ड में भृमण के पश्चात वार्डो की समस्या को लेकर उच्च अधिकारी को अवगत करा निदान कराने की पहल की जायेगी उक्ताशय की जानकारी मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता ने दी।

IMG 20220116 170125

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button