त्यौहार में अधिक यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ,रायपुर रेल मंडल की स्पेशल गड़ियों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

रायपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से इन गड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 से 10 नवंबर तक रहेगी। गाड़ी संख्या 08241 /08242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा दुर्ग से 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रहेगी। गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 31अक्टूबर से 7 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08891/ 08892 दुर्ग-पटना स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर एवं एसी-lll कोच सुविधा दुर्ग से 2 से 6 नवंबर को दी जाएगी। गाड़ी संख्या 08893/ 08894 दुर्ग-पटना स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर एवं एसी-lll कोच सुविधा दुर्ग से 7 नवंबर को दी जाएगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 नवंबर एवं 5 नवंबर तक ।
गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2 नवंबर एवं 7 नवंबर तक । गाड़ी संख्या 08205/08206 दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 4 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।