पागल कहकर चिढ़ाने पर भतीजे ने कर दी चाची की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले के रतनपुर में एक युवक ने अपनी चाची की सब्बल से मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रतनपुर के करैहापारा में रहने वाली सुरेखा पाटले (30) रोजी मजदूरी करती थीं। उसके पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद वह रोजी-मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। सोमवार की शाम वह पानी भरने के लिए मोहल्ले के सार्वजनिक नल के पास गई थीं।
इसी दौरान वहां पर उनका भतीजा मुकेश पाटले (24) वहां पहुंचा। उसने अपने पास रखे सब्बल से महिला के पेट पर हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर आस—पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर युवक सब्बल फेंककर वहां से भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रतनपुर थाना पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि युवक पास के जंगल में मंदिर के पास छिपा है। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी चाची उसे आए दिन पागल बोलकर चिढ़ाती थीं। इसके कारण उसने हत्या की है।