देश
दो लाख 48 हजार 232 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य

- शहर के नगर पालिका इंटर कॉलेज से शनिवार को पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई।
- इस अभियान के तहत जिले में दो लाख 48 हजार 232 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
- रैली में डीएम व सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जिला अस्पताल पहुंची।
- शनिवार को रैली नगर पालिका से शुरू हुई, जो सुभाष चौराहा, संजय गेट होते हुए जिला अस्पताल पहुंची।
- सीएमओ ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को पांच वर्ष तक के बच्चों को छह अप्रैल को बूथ पर पोलियो की दवा अवश्य पिलवाने के लिए जागरुक किया गया है।
- उन्होंने बताया कि जिले में दो लाख 48 हजार 232 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में 624 बूथ, 41 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं।
- इसके अलावा 18 मोबाइल टीम व घर-घर जाकर दवा पिलाए जाने वाली टीमों की संख्या 442 है।
- इसके लिए 1134 आशा, 685 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लगाए गए हैं। बचे हुए बच्चों को डोर-टू-डोर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
- उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को कस्बे और क्षेत्र में बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
- इसके बाद अगले 20 दिन तक लोगों के घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
- उन्होंने सभी से अपील की कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।