रायपुर:रामलाल ने की भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठकें
रायपुर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठकें की। इन बैठकों में वे पदाधिकारियों को मिशन 65 को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
रामलाल ने भाजपा के जिला अध्यक्षों, महामंत्री, महापौरों और सभापतियों की अलग-अलग बैठक ली। बैठक में मुख्य रूप से लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क रखने और उनकी रोजमर्रा की निकायों से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए प्रयास करने की सलाह दी। ताकि शहरी क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके। राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने कहा कि चुनाव में काफी कम समय बाकी रह गए हैं। ऐसे में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए ठोस प्रयास करें। शहरी मतदाताओं पर भाजपा की पकड़ रही है। लेकिन अब और इसे मजबूत करने की जरूरत है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।