ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाला पकड़ा गया, 20 हजार की बैटरियां बरामद
रायपुर। देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी गई बैटरियों की कीमत करीब 20 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी की पहचान शानू सोनी (26 वर्ष), निवासी नहरपारा सुभाष नगर, थाना गंज रायपुर के रूप में हुई है।
मामला 23 जुलाई 2025 का है, जब फाफाडीह गली नंबर 3 में रहने वाले रजत कुकरेजा ने शिकायत दर्ज कराई थी। रजत अपनी बहन के नाम से रजिस्टर्ड ई-रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए थे और जब लौटे तो पार्किंग में खड़ी ई-रिक्शा से बैटरी गायब थी। इस पर थाना देवेन्द्र नगर में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 132/25 दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और देवेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीम ने मौके का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी दौरान एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा और पुलिस ने शानू सोनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बैटरी चोरी की बात कबूल ली।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दो बैटरियां बरामद कर ली हैं, जिनकी कीमत करीब 20,000 रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका:
निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर
प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट)
प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत
आर. प्रमोद बेहरा, कलेश्वर कश्यप, महेन्द्र पाल साहू
राजकुमार देवांगन और विजय बंजारे
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता और निगरानी और भी बढ़ाई जाएगी।