एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!
1) रायपुर : पूर्व विवाद के चलते युवक से मारपीट
रायपुर : भाठापारा फाफाडीह में दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लोकेश सिन्हा पिता दशरत सिन्हा 40 वर्ष भाठापारा फाफाडीह का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपने घर के बाहर बैठा था तभी आरोपी गोलू व सोनू साहू प्रार्थी के पास आया और पूर्व विवाद के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
2) रायपुर : सूने मकान से नगद 50 हजार सहित जेवर पार
रायपुर : सूने मकान का कुंडी खोलकर अज्ञात चोर ने आलमारी में रखे नगदी 50 हजार सहित सोने के जेवर पार कर दिए। प्रार्थिया की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया राहि दुर्गा पति रंजीत दुर्गा 32 वर्ष मकान नंबर 11 जनता क्वार्टर राजेन्द्र नगर की रहने वाली है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थिया अपने परिवार सहित घर में कुंडी लगाकर पास में ही स्थित शादी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जब रात्रि 1 बजे वापस लौटी तो देखा की घर का कुंडी खुला हुआ था और आलमारी में रखे नगदी 50 हजार सहित सोने का झुमका गायब था। चोरी गए जुमला कीमती करीब 60 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थिया की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
3) रायगढ़ : अवैध शराब पकडऩे पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
रायगढ़ : थाना धरमजयगढ़ के सहायक उप निरीक्षक सिमसोन मिंज पुलिस स्टाफ के साथ टाउन पेट्रोलिंग पर थे कि रात करीब 7 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि बायसी कोलानी में रहने वाला किशब विश्वास अपने एक साथी के साथ नीचे पारा से मोटर सायकल में अवैध देशी शराब बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहा है । जिस पर घेरा बंदी कर रेड डाली गयी , इस दौरान एक मोटर सायकल पेशन प्रो क्रमांक ष्टत्र-13 ङ्क-6335 में दो व्यक्तियों को रोककर पुछताछ की गयी तो मोटर सायकल चलाने वाले ने अपना नाम किशब विश्वास एवं झोला पकड कर पिछे बैठने वाले ने अपना नाम रामसिह बताया । उनके पास से एक झोला में 47 पाव देशी प्लेन शराब मिली जिसे मोटर सायकल,सहित जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार खरसिया के सउनि जी.आर. बंजारे ने ग्राम सरवानी की श्रीमती लेमिन सिदार एवं सोनू उर्फ फागूलाल के घर दबिश दे कर 10-10 लीटर महुआ का शराब कुल 20 लीटर जप्त की । दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)- 59(क)- छ.ग. आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।