रायपुर में एक और चाकूबाज गिरफ्तार,घायल युवक का मेकाहारा में इलाज जारी

रायपुर। थाना डीडी नगर इलाके में चाकूबाजी की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने पर कार्रवाई की गई है। घायल युवक का मेकाहारा में इलाज जारी है। दो दोस्तों की मजाकिया लड़ाई के बीच पड़कर आरोपी ने चाकू से एक युवक पर हमला किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी भक्का उर्फ राजेंद्र लहरी (23 वर्ष) है। आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। थाना डीडी नगर के सतनामी पारा के पास दो युवक ताराचंद्र ध्रुव और हर्ष लहरी आपस में मस्ती मजाक में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान आरोपी भक्का उर्फ राजेंद्र लहरी वहां आया। उसने विवाद कर ताराचंद्र ध्रुव के पेट में चाकू से वार किया। ताराचंद्र को तत्काल मेकाहारा में भर्ती किया गया,जहां उसका उपचार जारी है। प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने तत्काल थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगिता खापर्डे के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की गई।
