छत्तीसगढ़
राजीव युवा मितान क्लब की टीम ने खुद सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
राजीव युवा मितान क्लब की टीम ने राम चौक मैदान एवं गौतम नगर उद्यान की सफाई की और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। इससे पूर्व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने टीम में शामिल युवाओं में जोश भरा और शासन प्रशासन की योजनाओं तथा राजीव युवा मितान क्लब के कार्य योजना के अनुरूप टीमवर्क से कार्य करने सभी से बारी बारी से चर्चा की। महापौर नीरज पाल ने कहा कि टीम भावना से कार्य से बड़े-बड़े कार्य भी आसान हो जाते हैं। सामाजिक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़कर कार्य करें और अपनी टीम को हमेशा मजबूत रखें। खुर्सीपार के राजीव युवा मितान क्लब की टीम ने अपने हाथों में झाड़ू लिए राम चौक परिसर और गौतम नगर उद्यान की सफाई की।