रायपुर
- अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच करने के बाद SIT की टीम आज वापस रायपुर पहुंच गई है.
- टीम ने अंतागढ़ उपचुनाव में नाम वापस लेने वाले सभी प्रत्याशियों का बयान लिया है.
- साथ ही मंतूराम के बैंक खातों की भी जांच की गई है.
- अंतागढ़ से टीम के वापस लौटने के बाद अब जल्द ही मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा.
- दरअसल उपचुनाव में मंतूराम सहित 14 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया था.
ये था पूरा मामला
- बता दें कि साल 2014 में अंतागढ़ के तत्कालीन विधायक विक्रम उसेंडी ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था.
- वहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंतू राम पवार को प्रत्याशी बनाया था.
- भाजपा से भोजराम नाग खड़े हुए थे.
- नाम वापसी के अंतिम वक्त पर मंतूराम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
- इससे भाजपा को एक तरह का वाकओवर मिल गया था. बाद में फिरोज सिद्दीकी नाम से एक व्यक्ति का फोन कॉल वायरल हुआ था.
- आरोप लगे थे कि तब कांग्रेस में रहे पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी ने मंतू की नाम वापसी कराई.
- टेपकांड में कथित रूप से अमित जोगी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के बीच हुई बातचीत बताई गई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=QyfL5HsK1VI