छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
चोर ने दिया कार से मोबिल गिरने का झांसा, स्कूल संचालक के 22 लाख किए पार, जांच में जुटी पुलिस

पटना। बिहार के जमुई जिले में लूट की एक विचित्र घटना को अंजाम दिया गया है। एक स्कूल संचालक अपनी कार से देवघर से नवादा जा रहे थे। जब उनकी कार जमुई पहुंची तो एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि कार से मोबिल गिर रहा है। स्कूल संचालक ने कार रोककर चेक कर रहा था। मौका देसखकर चोर उनके वाहन में रखा पैसों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। पीड़ित का कहना है कि बैग में ₹22 लाख कैश था। वह इन पैसों के साथ अपने घर जा रहे थे। पुलिस को लूट की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।