- छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता पर काबिज रही भाजपा विधानसभा चुनाव 2018 में 15 सीटों पर ही सिमट गई. प्रदेश में भाजपा की इस करारी हार के बाद आपसी खींचतान देखने को मिल रही है. इसके साथ जिम्मेदारों के बयान भी पार्टी के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं. विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा के लिए प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
- भाजपा की करारी हार के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. बीते बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में समीक्षा बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में करारी हार का बड़ा कारण कार्यकर्ताओं द्वारा काम न करना है. इसके अलावा कांग्रेस का घोषणा पत्र ज्यादा प्रभावी रहा.
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को कांग्रेस ने आड़े हाथ लिया. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की गलतियों के कारण भाजपा हारी है. भाजपा सरकार में भ्रष्टचार और बेलगमा अफसरशाही चरम पर थी. अब हार का ठिकरा कार्यकर्ताओं पर फोड़कर उनका अपमान उनकी ही पार्टी कर रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=WevmktfP63Y&t=44s