छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राजभवन सचिवालय में गूंजा संविधान का स्वर, अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक वाचन कर दी गरिमा पूर्ण श्रद्धांजलि

रायपुर। संविधान दिवस के अवसर पर राजभवन सचिवालय परिसर में अधिकारी और कर्मचारी एक साथ जुटे और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। 26 नवंबर 1949 को संविधान अंगीकृत होने की ऐतिहासिक तिथि को याद करते हुए सभी ने लोकशाही मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय तथा सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रस्तावना का वाचन कर संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। पूरे आयोजन में गरिमा और अनुशासन का माहौल बना रहा।




